कटनी जिले में शुरू होगा सोने का खनन,स्लीमनाबाद के इमलिया में 50 साल के लिए मुंबई की कंपनी को मिला खनन पट्टा


कटनी। कटनी जिला अब देश के स्वर्ण खनन मानचित्र पर आ गया है। जिले के स्लीमनाबाद स्थित इमलिया गोल्ड ब्लॉक में जल्द ही सोने का खनन शुरू होगा।  नवरात्र के पहले दिन कलेक्टर आशीष तिवारी और मुंबई की प्रॉस्पेक्ट रिसोर्स मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अविनाश लांडगे के बीच इस खनन पट्टे का समझौता हुआ।

                      कलेक्टर ने बताया कि ई-नीलामी के जरिए यह खनन पट्टा मुंबई की कंपनी को 50 साल के लिए दिया गया है। कंपनी स्लीमनाबाद के इमलिया गांव में 6.510 हेक्टेयर क्षेत्र में खनन करेगी। उपसंचालक माइनिंग रत्नेश दीक्षित ने बताया कि इमलिया की इस खदान से सोने के अलावा चांदी, जस्ता, सीसा और तांबा जैसे अन्य महत्वपूर्ण खनिज भी निकलेंगे। भू-गर्भ शास्त्रियों की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार यहां करीब 14 लाख टन खनिज मिलने की संभावना है। कंपनी जल्द ही अपनी मशीनरी स्थापित करके खनन का काम शुरू कर देगी। इस परियोजना से ना केवल कटनी जिले को अतिरिक्त राजस्व मिलेगा बल्कि स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। इससे जिले के आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी। अभी तक पूरे देश में सिर्फ कर्नाटक में ही सोने का खनन होता थाए लेकिन अब मध्य प्रदेश भी इस सूची में शामिल हो गया है। कटनी जिला पहले से ही चूना, बॉक्साइट और लाइमस्टोन जैसी खनिज संपदाओं के लिए प्रसिद्ध है और अब सोने की खदान मिलने से इसकी आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post