जबलपुर। ग्वारीघाट के गुरूधाम में मंगलवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मानव अधिकार एवम् अपराध नियंत्रण संगठन के माध्यम से आयोजित किया गया था। शिविर में 1500 मरीजों की चिकित्सीय जांच की गई है। मरीजों में डायबिटीज, यूरोलॉजी, हड्डी संबंधी मरीजों को चिकित्सीय परामर्श दिया गया है। इसके साथ दवाओं का भी वितरण किया है।
मौके पर डॉ चारू पाठक डॉ आशीष तिवारी, ईशान मर्चेंट, नीरज बड़ैरिया, विकास सावला ने मरीजों की जांच कर उन्हें भविष्य में इलाज की सलाह दी। शिविर में संगठन के डॉ अजय वाधवानी, भावना निगम, आशीष त्रिपाठी, शारदा कुशवाह, रोशन मंध्यानी, रमाकान्त मिश्रा, प्रकाश बलेचा, नरेश खत्री, एकता गोलानी, जया मलकानी, सवालदास जुड़ानी ने डॉक्टरों का सम्मान किया।