नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार 21 सितम्बर की शाम 5 बजे देश के नाम संबोधन देंगे। आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं है कि वे किस विषय में बात करेंगे, लेकिन यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वे जीएसटी की नई दरें लागू होने पर बात कर सकते हैं।
इसके अलावा देश में शुरू हो रहे फेस्टिवल सीजन के लिए स्वदेश के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की अपील कर सकते हैं। जिसका जिक्र उन्होंने मणिपुर, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश की यात्राओं में भी किया है।
अरुणाचल-त्रिपुरा दौरे पर जाएंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा का दौरा करेंगे। वे ईटानगर में 5100 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद वे त्रिपुरा जाएंगे और गोमती जिले में रीडेवलप त्रिपुरेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और उसका उद्घाटन करेंगे। 51 शक्तिपीठों में से एक इस मंदिर को 52 करोड़ की लागत से पूर्वोत्तर राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रीडेवलप किया गया है।
मोदी 22 सितंबर को दोपहर लगभग 3 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। यह 45 मिनट का कार्यक्रम होगा। हालांकि प्रधानमंत्री यहां कोई भाषण नहीं देंगे। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी का यह त्रिपुरा का 11वां दौरा होगा। उनकी पिछली यात्रा 17 अप्रैल 2024 को हुई थी।
पिछला संबोधन ऑपरेशन सिंदूर पर किया था
इससे पहले पीएम ने देश के नाम संबोधन 12 मई की रात 8 बजे दिया था। जिसमें ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र था।मोदी ने 22 मिनट के संदेश में ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम आतंकी हमला, पाकिस्तान और आतंकवाद, परमाणु हथियार, सेना, पीओके, सीजफायर के हालात, स्वदेशी हथियार, सिंधु जल समझौता, पाकिस्तान से बातचीत, आतंक पर भारत की नीति और नए दौर की जंग जैसे 12 अहम मुद्दों पर भारत का रुख साफ किया था