फ्रंटियर शो-रूम के कर्मचारियों ने किया 3 करोड़ का गबन, देखें वीडियो



कंपनी के आडिट से हुआ खुलासा, एफआईआर

जबलपुर। भेड़ाघाट के एक वाहन विक्रय केन्द्र शो-रूम के 3 कर्मचारियों के द्वारा दो करोड़ रूपयों का गबन किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। कर्मचारियों की इस करामात का खुलासा कंपनी के आडिट से हुआ है। कंपनी ने मामले की रिपोर्ट पुलिस से की है।

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि भेड़ाघाट क्षेत्र के बहदन गांव के पास फ्रंटियर कार्मशियल व्हीकल  प्राइवेट लिमिटेड एक वाहन विक्रय करने वाली कंपनी है। कंपनी के मैनेजर आनंद वाधवा ने थाने में शिकायत दी है कि इनके यहां दो कर्मचारी नितिन गौतम और नितिन कोष्टा लेखा प्रबंधन और सहायक लेखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। ये कुछ दिनों पहले नौकरी छोड़कर जा चुके थे। इनके जाने के पश्चात कंपनी ने जब आंतरिक आडिट कराया तो यह सामने आया कि कंपनी में दोनों कर्मचारियों ने दो करोड़ छयासी लाख रूपयों का गबन किया है। कंपनी में वाहन विक्रय की राशि कंपनी के खाते में न जमा करके षड़यंत्रपूर्वक अपने खाते में जमा कर ली थी। एएसपी का कहना है कि ये दोनों कर्मचारी नौकरी छोड़कर जा चुके थे, जिनसे कंपनी ने पूछताछ भी की थी लेकिन वे उसका सही जवाब नहीं दे रहे थे। लिहाजा, कंपनी ने इस प्रकरण में थाना भेड़ाघाट में प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस विवेचना कर रही है, जिसके बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जा सकेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post