बताया जा रहा है जो 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी है, उसमें 4 परिवार रहते हैं। मकान गिरने से 13 लोग इसमें दब गए थे। ये मकान किसी सम्मू बाबा का है, जो करीब 10-15 साल पुराना है। ये भी बताया जा रहा है कि बारिश के कारण बिल्डिंग में दरारें पड़ गई थीं। एक स्थानीय व्यक्ति ने ये भी बताया कि मकान के तलघर में पानी भरा रहता था इससे ये धंस गया था। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर शिवम वर्मा और पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह समेत पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। नगर निगम के अधिकारियों के साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव और भाजपा विधायक गोलू शुक्ला समेत कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। जिसे पुलिस ने वहां से हटाया। बिजली कंपनी ने इलाके की बिजली काट दी। रेस्क्यू टीम ने बिजली के तारों को काटा है ताकि रेस्क्यू तेजी से किया जा सके। सभी घायलों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि एक शख्स अभी भी मलबे में दबा हुआ है। मौके पर अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जेसीबी मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है।
12 लोग घायल हुए-
-अल्ताफ पिता रफीउद्दीन उम्र 28 वर्ष
-रफीउद्दीन पिता मोहम्मद उमर 60 वर्ष
-यासीरा पिता जिया 3 महीने
-नबी अहमद 7 वर्ष
-सबीस्ता अंसारी पति मोहम्मद अल्ताफ 28 वर्ष
-सैबुद्दीन पिता मोहम्मद 62 वर्ष
-सलमा बी पति रफीउद्दीन 45 वर्ष
-आलिया अंसारी पति मोहम्मद जिया उल हक 30 वर्ष
-शाहिदा अंसारी पति शमीउद्दीन 55वर्ष
-अमीनुद्दीन पिता शमीउद्दीन 40 वर्ष
-आफरीन पति फहिमुद्दीन 32 वर्ष
अल्फिया व फहीम की मौत-
अल्फिया पिता रफूद्दीन नाम की 20 साल की युवती व फहीम की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनो को अचेत हालत में एमवाय अस्पताल लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।