पटना. बिहार की राजधानी पटना के बाढ़ के पंडारक प्रखंड में मेकरा ममरखाबाद हॉल्ट के पास ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। मृतकों की पहचान नालंदा के टाडापर गांव निवासी गोविंदा मांझी, जीतो मांझी और रीतलाल मांझी के रूप में हुई है। सभी जगलाल मांझी के बेटे के लिए लड़की देखने गोपकिता गांव जा रहे थे। इस दल में टाडापर गांव से करीब 25 लोग शामिल थे।
बताया जा रहा है कि सभी लोग ममरखाबाद हॉल्ट के पास अपनी गाड़ी खड़ी की। फिर रेल पटरी के किनारे-किनारे गोपकीता गांव की ओर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान अचानक दोनों तरफ से ट्रेनें आ गईं। पटरी पर मौजूद लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे, लेकिन उन्हें बचने का कोई रास्ता नहीं मिला। ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जगलाल मांझी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।