पुलिस लिखी लक्जरी कार से हो रही थी शराब तस्करी, कटनी पुलिस ने 2 लाख की अवैध शराब जब्त

कटनी. कटनी में पुलिस ने पुलिस स्टिकर लगी इनोवा से 25 पेटी अवैध शराब जब्त की है। कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उमरिया पान से एक इनोवा गाड़ी (एमपी21 बीए0644) में अवैध शराब लाई जा रही है।

पुलिस ने संत नगर क्षेत्र में घेराबंदी कर गाड़ी को पकड़ा। ड्राइवर गाड़ी को लॉक कर मौके से फरार हो गया। गाड़ी की तलाशी में देसी और विदेशी शराब की 25 पेटियां मिलीं। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 2 लाख रुपए है। पुलिस ने इस मामले में अहमदनगर निवासी रिजवान अहमद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जांच में सामने आया कि यह इनोवा करीब दो साल पहले एक पुलिस आरक्षक के नाम पर थी। उन्होंने गाड़ी बेच दी, लेकिन नए मालिक ने पुलिस स्टीकर नहीं हटाया।

शराब की पेटियां भरकर हो रही है तस्करी

कटनी में नया शराब ठेका लागू होने के बाद उमरिया पान और आसपास के क्षेत्रों से सस्ती शराब की तस्करी हो रही है। तस्कर दिन-रात वाहनों में शराब की पेटियां भरकर कटनी लाते हैं और अवैध पेकारियों तक पहुंचाते हैं। पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद शराब तस्करी का सिलसिला जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post