ज
बलपुर। नगर निगम में टैक्स बकायादारों को आखिरी मौका दिया गया है। इसके लिए आगामी 13 सितंबर को नेशनल लोक अदालत रहेगी। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने शहरी क्षेत्रों में संचालित सभी शासकीय कार्यालयों के प्रमुखों से भी बकाया करों की राशि 30 सितम्बर के पहले जमा करने की अपील की है। इन्होंने राजस्व अमले को बकाया करों की वसूली में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने और करदाताओं से सम्पर्क कर हर हाल में राशि जमा कराने की हिदायत दी है। निगम की बैठक में 30 सितम्बर तक बकाया करों की राशि जमा नहीं करने पर नया बाजार की दुकानों में तालाबंदी की कार्रवाई की जायेगी। औद्योगिक क्षेत्रों और शासकीय भवनों से 50 करोड़ एवं अन्य मदों से 50 करोड़ की राशि वसूली का लक्ष्य दिया है। बैठक में यह फैसला लिया गया है कि बाजार विभाग के अधिकारियों को 30 सितम्बर तक 1 करोड़ 25 लाख रूपये की किराया और लायसेंस शुल्क वसूली की जाए। समीक्षा बैठक में बैठक में एमआईसी सदस्य राजस्व प्रभारी डॉ सुभाष तिवारी, अपर आयुक्त प्रशांत गोटिया, अंजू सिंह ठाकुर राजस्व अधीक्षक, इन्द्र कुमार वर्मा बाजार अधीक्षक राजेन्द्र दुबे, दिनेश प्रताप सिंह, लायसेंस प्रभारी संदीप पाण्डे, शक्ति रजक उपस्थित रहे।