जबलपुर. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री कामरेड मुकेश गालव व मंडल सचिव का. रोमेश मिश्रा ने आज सोमवार 8 सितम्बर को जबलपुर मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा से भेेंट की और उन्हें रेल मंडल के कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। मंडल रेल प्रबन्धक ने डबलूसीआरईयू/एआर्ईारएफ के द्वारा उठाई गई समस्याओं पर चर्चा करते हुए सकारात्मक चर्चा की और समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। बैठक में एचआरएमएस में परेशानियां, टिकट चैकिंग स्टाफ को ब्रीफकेस भत्ते का भुगतान नहीं होने का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया.
महामंत्री काम. मुकेश गालव ने डीआरएम को अवगत कराया गया कि मंडल में कार्यरत कर्मचारियों जिन्होंने डबलूसीआर के ऑपरेटिंग रेशियो को बढ़ाने का काम किया है उसे किसी भी तरह से प्रताडि़त नहीं किया जाना चाहिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। साथ ही कोचिंग डिपो जबलपुर कैरिज एंड वैगन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को हो रही समस्याओं और कर्मचारियों में बढ़ते आक्रोश से भी उन्हें अवगत कराया गया।
एचआरएमएस से परेशान कर्मचारी, नहीं हो रहे काम
यूनियन महामंत्री श्री गालव ने डीआरएम को अवगत कराया है, कि पिछले 06 महिने से एचआरएमएस में काफी परेशानियां आ रही हैं, उनमें काफी आप्शन खुल नहीं रहे है। जिससे कर्मचारी अपने आवेदन एचआरएमएस के माध्यम से अपलोड नहीं कर पा रहे है।
ये आप्सन नहीं खुल रहे
01. मंडल के अन्दर ही आपसी स्थानान्दारण हेतु पंजीयन।
02. स्थानान्तरण पंजीयन के बाद भी HRMS में शो नहीं हो रहा है।
03. चेज ऑफ कंटेगिरी (संवर्ग परिवर्तन) हेतु पंजीयन।
04. स्वयं के अनुरोध पर मंडल के अन्दर ही एक यूनिट से दूसरी यूनिट स्थानान्तरण हेतु पंजीयन । कर्मचारियों ने यूनियन को अवगत कराया है, कि उनके उक्त कार्यों के लिए एचआरएमएस में आप्शन ही नही खुल रहा है, तथा ऑफ लाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जा रहे है। अत: कर्मचारियों को अत्यन्त असुविधा हो रही है।
यूनियन प्रशासन से अनुरोध करती है, कि एचआरएमएस में उक्त कार्यों के आप्शन शीघ्र ओपन कराने का श्रम करें, तथा जब तक एचआरएमएस अपडेट नहीं होता है। तब तक ऑफ लाइन आवेदन स्वीकार कर आवेदन की तिथि से पंजीयन में वरीयता देते हुए कर्मचारियों के स्थानान्तरण आदेश शीघ्रता से जारी करने का श्रम करें।
टिकट चैकिंग स्टाफ को ब्रीफकेस भत्ते के भुगतान में विलंव
श्री गालव ने कहा कि यूनियन के संज्ञान में यह आया है कि टिकिट चेकिंग स्टाफ द्वारा ब्रीफकेस भत्ते क्लेम का आवेदन दिनांक 15.04.2025 एवं 08.05.2025 को नियमानुसार प्रस्ततुत किये गये थे, परन्तु आज दिनांक तक इन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उक्त प्रकरण को अभी तक लंबित रखा गया है। अन्य आवश्यक कार्य जैसे सेवा पुस्तिका अद्यतन पत्रों की अग्रेपणा तथा सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया को भी अनावश्यक रूप से विलंबित किया जाता है। इससे नाकरात्मक प्रभाव पड रहा है तथा कर्मचारी हतोत्साहित हो रहे हंै। श्री गालव ने डीआरएम श्री तलरेजा से मांग की कि सभी पात्र टिकिट चेकिंग स्टाफ के ब्रीफकेस भत्ते का भुगतान अतिशीघ्र से किये जाये, एवं कार्यालयीन कार्यों की समयचद्ध एवं पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित की जाये।