बहन की शादी का कर्ज चुकाने चोरी की12 किलो चांदी, जेवर कारखाने का कर्मचारी गिरफ्तार..!

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में 12 किलो शुद्ध चांदी ;कुल 19 किलो चांदी का रॉ मटेरियल कारखाने के ही कर्मचारी ने चुराया था। पुलिस ने उसे करीब 15 लाख की चांदी सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वीपी एंड सन्स नामक चांदी के जेवर बनाने के कारखाने से चोरी के मामले का आज को खुलासा किया। आरोपी ने बहन की शादी का कर्ज चुकाने के लिए चोरी करने की बात कही।

                                      बताया गया है कि संतोष सोनी उम्र 46 वर्ष निवासी रघुवंशीपुरा शक्ति चौक ने 24 सितंबर को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके कारखाने से 23 सितंबर को स्टॉक मिलान के दौरान 19 किलो चांदी का रॉ मटेरियल जिसमें 12 किलो शुद्ध चांदी शामिल है, चोरी होना पाया गया। ंदेह कारखाने में काम करने वाले कर्मचारी सचिन सोनी पर था। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच की। थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपी की तलाश शुरू की। सिवनी, लखनादौन, चौरई और आसपास के संभावित ठिकानों पर लगातार सर्च के बाद 26 सितंबर को पुलिस ने आरोपी सचिन सोनी 26 वर्ष को छिंदवाड़ा बस स्टैंड के पीछे से दबोच लिया। पूछताछ में सचिन ने स्वीकार किया कि उसने अपनी बहन की शादी में हुए कर्ज को चुकाने के लिए पिछले पांच माह में आधा-आधा किलो करके चांदी चुराई थी। आरोपी ने चोरी की गई चांदी को घर में ही छिपा रखा था और दिवाली पर इसे बेचने की फिराक में था। आरोपी की गिरफ्तारी और माल बरामदगी में निरीक्षक आशीष कुमार धुर्वे, एएसआई ब्रजेश रघुवंशी, आरक्षक विकास बैस, आरक्षक सागर डहेरिया, आरक्षक शैलेन्द्र राजपूत, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक नितिन सिंह व आरक्षक आदित्य रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post