जबलपुर से दिल्ली व्हाया प्रयागराज जंक्शन 12 ट्रिप चलेंगी स्पेशल ट्रेन, 29 सितम्बर से 3 नवम्बर तक मिलेगी सुविधा

जबलपुर. प्रशासन द्वारा त्यौहारों पर यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु सदैव प्रयासरत रहता है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल ने दिवाली एवं छठ पूजा त्यौहारों के पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर-आनन्द विहार टर्मिनल-जबलपुर के मध्य साप्ताहिक 06-06 ट्रिप स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया है। 

यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर से प्रस्थान कर कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इस स्पेशल ट्रेन की आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते है।इस स्पेशल ट्रेन की विस्तृत जानकारी निम्न है।

 स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 01707 जबलपुर से आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर से 3 नवंबर 2025 तक साप्ताहिक सोमवार को एक्सप्रेस ट्रेन जबलपुर से दोपहर 14:40 बजे प्रस्थान कर कटनी 16:50 बजे, मैहर 18:28 बजे, सतना सायं 18:50 बजे, मानिकपुर जंक्शन रात 21:28 बजे, शंकरगढ़ 22:15 बजे, प्रयागराज जंक्शन रात्रि 23:20 बजे, पहुँचकर अगले दिन फतेहपुर मध्यरात्रि 01:00 बजे, गोविन्दपुरी 03:20 बजे, इटावा 05:10 बजे, टूण्डला 06:45 बजे, अलीगढ जंक्शन 08:18 बजे, गाजिय़ाबाद 11:48 बजे पहुँचकर और दूसरे दिन मंगलवार को दोपहर 12:25 बजे आनन्द विहार टर्मिनल स्टेशन पहुँचेगी। 

 इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01708 आनन्द विहार टर्मिनल से जबलपुर स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से 4 नवंबर 2025 तक साप्ताहिक मंगलवार को एक्सप्रेस ट्रेन आनन्द विहार टर्मिनल स्टेशन से दोपहर 13:45 बजे प्रस्थान कर, गाजिय़ाबाद 14:18 बजे, अलीगढ़ जंक्शन सायं 16:03 बजे, टूण्डला 17:10 बजे, इटावा 18:15 बजे, गोविन्दपुरी रात 20:20 बजे, फतेहपुर 21:28 बजे, पहुँचकर अगले दिन प्रयागराज जंक्शन मध्यरात्रि 01:30 बजे, शंकरगढ़ 02:28 बजे, मानिकपुर जंक्शन 04:58 बजे, सतना सुबह 06:30 बजे, मैहर 06:53 बजे, कटनी 08:00 बजे और बुधवार को सुबह 09:30 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी।

कोच कम्पोजीशन :- इस गाड़ी में एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 09 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।

ट्रेन के हाल्ट :-  रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज जंक्शन, फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा, टूण्डला, अलीगढ जंक्शन एवं गाजिय़ाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।  यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए पूजा स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, एनटीइएस या रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन रेलवे वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post