लाहौर. एशिया कप 2025 में भारत के हाथों मिली सात विकेट की करारी हार और मैच के बाद भारतीय खिलाडिय़ों द्वारा हाथ न मिलाने की घटना ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में भूचाल ला दिया है। इस दोहरी बेइज्जती से बौखलाए पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने एक बड़ा और अप्रत्याशित कदम उठाते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट के डायरेक्टर उस्मान वहला को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
उस्मान वहला पिछले दो सालों से इस महत्वपूर्ण पद पर थे और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के भी चेयरमैन हैं। उन पर आरोप है कि वह मैच के बाद हुए नो हैंडशेक विवाद को संभालने में पूरी तरह नाकाम रहे। पीसीबी की आंतरिक समीक्षा में पाया गया कि वहला को इस संवेदनशील मुद्दे का अंदेशा पहले ही लगा लेना चाहिए था और मैच शुरू होने से पहले ही इसे सुलझाना चाहिए था, ताकि मैदान पर पाकिस्तानी टीम को खेल भावना के मामले में बेइज्जती का सामना न करना पड़े।
पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। बोर्ड का दावा है कि पायक्रॉफ्ट ने टॉस के समय ही दोनों कप्तानों को सूचित कर दिया था कि मैच के बाद हाथ नहीं मिलाया जाएगा, जो आईसीसी की आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। इस घटना के विरोध में पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में हिस्सा नहीं लिया था, जबकि कोच माइक हेसन ने भारतीय टीम के रवैये पर गहरी नाराजगी जताई थी। पीसीबी ने आईसीसी से पायक्रॉफ्ट को तुरंत एशिया कप 2025 से हटाने की मांग की है।
एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीबी) के प्रमुख होने के नाते मोहसिन नकवी ने इस पूरे मामले में आईसीसी से तत्काल कार्रवाई की अपील की है, जिससे यह विवाद और गहराता दिख रहा है।