मेहसाणा. गुजरात के मेहसाणा में 8 मजदूर 11 हजार वोल्ट के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए थे। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य 6 को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना रविवार की है, जिसका सीसीटीवी अब सामने आया है।
अहमदाबाद-मेहसाणा राजमार्ग पर मंडाली गांव स्थित फैब हिंद कंपनी की एक क्रेन बिना ड्राइवर के ही ढलान पर लुढ़कने लगी। क्रेन को रोकने 8 मजदूर दौड़े। इसी दौरान क्रेन का बूम बिजली के तारों को छू गया और सभी मजदूर उसकी चपेट में आ गए।
क्रेन ऑपरेटर और चौकीदार की मौत
हादसे में चौकीदार अमित आर्य और क्रेन ऑपरेटर महंत अभिमन्यु की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाकी 6 लोगों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुरक्षा गार्ड अमित आर्य के पिता भी पास ही की एक अन्य कंपनी में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते हैं। दोनों रोजगार के लिए मध्य प्रदेश से गुजरात आए थे।
मृतकों के नाम
महंत अभिमन्यु, बिहार, अमित आर्य, मध्य प्रदेश.
घायलों के नाम
दीपक अशोक चौधरी, बिहार, मित्ररंजन कुमार धर्मेंद्र चौहान, बिहार, राहुल कुमार राजकुमार पटेल, बिहार, राहुल कुमार बैरिस्टर चौहान, बिहार, सनोजकुमार लालनभाई राजभर, उत्तर प्रदेश, बिकसिंध संजयभाई चौधरी, उत्तर प्रदेश.