जबलपुर। मंडला-डिंडौरी क्षेत्र में तेज बारिश की वजह से बरगी बांध के कैचमेट एरिया में तेजी से पानी आ रहा है। इससे पांच गेट खोले गए हैं। बांध से मिली ताजी जानकारी के मुताबिक बांध में पानी की आवक 1023 क्यूमेक हो गई है। वर्तमान बांध की जल उपयोगी क्षमता 3102 मीटर सेमी मीटर है।
बरगी बांध के सहायक यंत्री बाढ़ नियंत्रक ने बताया कि बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए बुधवार 17 सितंबर को चार बजे जल की निकासी को 195 क्यूमेक से बढ़ाकर 775 क्यूमेक कर दी जाएगी। 5 गेट एक मीटर की उंचाई तक खोले जाएंगे। इससे नर्मदा नदी के घाटों का जल स्तर 3 से 4 फीट बढ़ेगा। सहायक यंत्री का कहना है कि बुधवार की सुबह जल स्तर 422ण्40 मीटर रहा। पानी के आवक को देखते हुए जल की निकासी घटाई या बढ़ाई जा सकेगी।