WCR के प्रमोटी रेल अफसर पदोन्नति में देरी पर हैं नाराज, कार्यकारिणी की बैठक में 36 प्रस्ताव पारित

जबलपुर/कोटा। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा ऑफिसर क्लब में पिछले दिनों पश्चिम-मध्य रेलवे प्रमोटी ऑफिसर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में ग्रुप-बी अधिकारियों की विभागीय पदोन्नति में हो रही देरी पर गहरी नाराजगी जताई गई. साथ ही बैठक में एड-हॉक सीनियर स्केल पदोन्नति दिए जाने की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई।

चार नये पदाधिकारी शामिल

बैठक में हाल ही में सेवानिवृत्त हो रहे बी.के. पालीवाल, अजय शर्मा, सुधींद्र मिल्की, सतीश बाबू पाठक और लता जॉर्ज को भावभीनी विदाई दी गई। वहीं, चार नए पदाधिकारियों - संदीप सक्सेना, रजनीश शुक्ल, सी.एल. बैरवा और दिग्पाल सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों और उनके परिवारजनों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिससे माहौल खुशनुमा बना रहा।

बैठक में उपस्थिति

ऑल इंडिया प्रमोटी ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव अमित जैन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जोनल अध्यक्ष एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक किशोर पटेल, शशिभूषण शर्मा, संजय दुबे, नीरज श्रीवास्तव और विवेक खरे सहित 60 से अधिक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post