भागलपुर. जाको राखे साइयां मार सके ना कोय, यह कहावत बिहार के भागलपुर में बिलकुल सच साबित हुई है। जहां एक महिला गंगा की तेज धार में बह गई। दूर तक बह जाने के बाद महिला ने एक लाश को पकड़ लिया। इस दौरान वह 7 किलोमीटर दूर चली गई और महिला की जान बच गई।
दरअसल, मुंगेर के बरियारपुर की रहने वाली कुमकुम देवी सुल्तानगंज स्थित नमामि गंगे घाट पर गंगा स्नान कर रही थीं, तभी गंगा की तेज धार में वह बह गईं। जब उनकी बचने की उम्मीद खत्म हो गई थी, तभी गंगा की बीच धार में उन्हें एक मुर्दा मिला। कुमकुम देवी ने हिम्मत नहीं हारी और उस मुर्दे को ही अपना सहारा बना लिया। वह करीब 7 किलोमीटर तक उसी मुर्दे को पकड़कर तैरती रहीं। जिसके बाद तिलकपुर गांव के पास एक नाविक की नजर उन पर पड़ी। उसने तुरंत कुमकुम देवी को बचाया और नाव पर बैठाकर किनारे तक लाया। इससे पहले ही, कुमकुम देवी के परिवार को उनकी मौत की खबर मिल चुकी थी। लेकिन जब उन्होंने कुमकुम देवी को जिंदा देखा, तो उन्हें अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हुआ।