पुलिस के अनुसार ग्राम पातिन में रहने वाले दो बच्चे शिव अवतार पिता कमलेश पाल उम्र 10 वर्ष व सुनील पिता देशराज पाल 12 वर्ष दोपहर के वक्त खदान के भरे हुए पानी में नहाने गए थेए इसी दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई। इधर बच्चों के घर न लौटने से परिजन परेशान हो गए, जिन्होने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन जब कही पता नही चला। इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को पानी में उतराते देखा तो परिजनों को खबर दी। जिसपर परिजनों सहित गांव के अन्य लोग पहुंच गए, जिन्होने बच्चों को बाहर निकालकर पुलिस को खबर दी। खबर मिलते ही कठिन रास्तों से होते हुए पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए डभौरा के अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी थी। लेकिन बदहाल सड़क और रास्ता न होने के कारण आपातकालीन सेवा मौके पर नहीं पहुंच सकी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।