INSTANT ATTACK : तू बहुत हीरो बन रहा है... कहते हुए सिक्योरिटी गार्ड के पेट में चाकू घुसेड़ा


बीच-बचाव करना महंगा पड़ा, आरोपी बदमाश गिरफ्तार

जबलपुर। तिलवारा की क्रेशर बस्ती में रहने वाले एक व्यक्ति के घर त्योहार पर सुख-दुख में मिलने पहुंचे एक सिक्योरिटी गार्ड को महंगा साबित हुआ। मौके पर गृहस्वामी के साथ विवाद कर रहे एक बदमाश को मना करते ही उसने सिक्योरिटी गार्ड पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू पेट को छीलते हुए जांच में जा घुसा। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बदमाश मौके से भाग गया। पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर दबिश देकर रविवार रात गिरफ्तार कर लिया है।

तिलवारा पुलिस ने बताया कि रविवार रात क्रेशर बस्ती निवासी श्यामलाल दुबे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आईटी पार्क में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। वह रविवार की शाम 4-30 बजे अपने परिचित के गिरीश साहू के घर दुख का त्यौहार होने की वजह से बैठने गया था। गिरीश के घर के सामने सतीष उर्फ गिलसुआ पटेल पुरानी किसी बात को लेकर अनिल साहू के साथ गाली गलौज कर रहा था। श्यामलाल ने सतीष उर्फ गिलसुआ को समझाने का प्रयास किया। गालियां देने से मना किया तो सतीष उसे गाली गलौज करते हुये कहने लगा, तू बहुत हीरो बन रहा है... कहकर जान से मारने की नियत से चाकू से पेट में हमला किया। चाकू से बचने वह पीछे हट गया तो चाकू बायें पैर की जांघ में घुस गया। मौके पर आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया था। घटनास्थल पर वारदात करने के बाद सतीष जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया था। पुलिस टीम ने आरोपी की छानबीन करते हुए आरोपी सतीष को क्रेशर बस्ती से ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पहले से मारपीट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट के 9 अपराध पंजीबद्ध हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post