भोपाल. मध्यप्रदेश में कुछ दिनों के विश्राम के बाद एक बार फिर मानसून अपनी पूरी ताकत के साथ सक्रिय होने जा रहा है. प्रदेश के जबलपुर, रीवा और सागर संभाग के 10 जिलों में आज सोमवार 11 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट है। ट्रफ लाइन की एक्टिविटी होने से यहां तेज बारिश हो सकती है। वहीं, भोपाल, इंदौर और उज्जैन में मौसम साफ रहेगा। यहां तेज धूप खिली रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, मैहर, कटनी, जबलपुर, सिवनी और बालाघाट में तेज बारिश होगी। 12 अगस्त को भी पूर्वी हिस्से में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।
खजुराहो में 24 घंटे में गिरा 3.4 इंच पानी, सागर में ढाई इंच बारिश
मध्यप्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश हुई। छतरपुर के खजुराहो में सबसे ज्यादा 3.4 इंच पानी गिर गया। सागर में 2.4 इंच, खंडवा में 2 इंच, नरसिंहपुर-दमोह में डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई। भोपाल, उमरिया, उज्जैन, नर्मदापुरम, श्योपुर, सीधी, सीहोर, बड़वानी, शाजापुर, देवास समेत कई जिलों में पानी गिरा।
दो दिन बाद नया सिस्टम
बंगाल की खाड़ी में 13 अगस्त से लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) एक्टिव होगा। इससे पूरे प्रदेश में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा। अभी कुछ ही जिलों में बारिश हो रही है।