नवजात को कचरे में फेंकने वाली युवती के साथ हुआ था बलात्कार, लड़की पर मर्डर, युवक पर रेप की FIR दर्ज

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में लड़की द्वारा अपनी नवजात बच्ची को डस्टबिन में भरकर कचरे में फेंक दिया था। बच्ची को आवारा कुत्तों ने बच्ची को इस तरह नोंचा कि  उसकी मौत हो गई। इस मामले का वीडियो सामने आउने के बाद पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चौकाने वाले तथ्य सामने आए। पुलिस ने युवती पर हत्या व युवक पर बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है। 

                                  बताया गया है कि 19 जुलाई को आरोपी युवती ने नवजात बच्ची को कचरे में फेंका था। 16 घंटे बाद रात साढ़े 10 बजे कुत्तों के भौंकने पर बाउंड्री के पास रहने वाले राहुल यादव ने जाकर देखा तो कुत्ते शव को नोच रहे थे। राहुल ने मोबाइल टॉर्च से देखा तो उसे गंदगी के बीच मांस का टुकड़ा नजर आया। राहुल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज देखे। जिसमें एक युवती नवजात को कचरे में फेंकते नजर आई। पुलिस ने फुटेज के आधार पर जब युवती को खोजा तो घटनास्थल से उसके रूम की दूरी महज 60 मीटर निकली। युवती को पूछताछ के लिए कोतवाली थाने लाया गया। युवती ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि दिसंबर 2024 में परिचित पिंटू धुर्वे ने रेप किया था, जिससे वह गर्भवती हो गई। इस मामले को युवती ने परिवार वालों से छिपाए रखा। डिलीवरी में मृत बच्चे का जन्म हुआ, जिसे डस्टबिन में रखकर कचरे के साथ उसे फेंक दिया था। पुलिस ने मामले में युवती पर हत्या व तामिया के रहने वाले पिंटू पर रेप का केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

बुआ की बेटी के घर में हुआ था रेप-

पुलिस को पूछताछ में युवती ने बताया कि छिंदवाड़ा में बुआ की लड़की किराए के घर में रहती है। वह यहां पर आकर रुकती थी। यहां पर बुआ की लड़की का परिचित युवक भी आता जाता था। 22 दिसम्बर को पिंटू नामक युवक भी आकर रुका, पूछने पर पता चला कि किसी काम से आया है। 24 दिसम्बर को मौका पाकर पिंटू ने युवती के साथ रेप किया। 

रेप के बाद युवती का नम्बर ब्लाक कर दिया

आरोपी पिंटू के जाने के बाद फोन पर बातचीत हुई, कुछ दिन बाद उसने फोन उठाना बंद कर दिया। यहां तक कि नम्बर ब्लाक कर दिया। युवती ने जांच कराई तो गर्भवती बताया गया। युवती ने पिंटू से संपर्क करने की कोशिश की, दोस्त के जरिए मैसेज दिया। पिंटू ने बात करने से साफ मना कर दिया। 

बच्चा गिराने के लिए देशी दवाइयां भी खाई-

युवती ने पुलिस को बताया कि छिंदवाड़ा आई तो यहां पर बुआ भी थीं। यहां सिर्फ बच्चे को गिराने के उद्देश्य से आई थी। बुआ से यह बात नहीं कर सकती थी। अकेले ही इससे निपटने की कोशिश में लग गई। मैंने बच्चा गिराने के लिए देशी दवाइयां खाई। 18-19 जुलाई के बीच अचानक दर्द शुरू हुआ। मैंने इसके बारे में बुआ को भी नहीं बताया। ज्यादा दर्द होने पर बाथरूम में चली गई, जहां एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चा मृत पैदा हुआ था। फिर बच्चे को डस्टबिन में कचरे के बीच रखकर सुबह 6.30 बजे घर के सामने बने चौरसिया समाज के भवन की बाउंड्री वॉल के पास कूड़ेदान मे फेंक दिया और वापस रूम आ गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post