दूषित पानी से दो मासूमों की मौत,5 बच्चों की हालत गंभीर हालत

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा की तामिया जनपद की माहुलझिर पंचायत के टॉपरवानी गांव में दूषित पानी पीने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य बच्चों को गंभीर हालत में तामिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया है। गांव में नलजल योजना अधूरी पड़ी है, जिससे ग्रामीणों को अब भी कुएं का मटमैला व गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसी वजह से गांव में उल्टी-दस्त का प्रकोप फैल गया।

                           खबर है कि मृतकों में 1 वर्षीय ईशु पिता राकेश परतेती व 1 वर्षीय कंचन पिता गणेशलाल शामिल हैं। दोनों की मौत उल्टी-दस्त के कारण हुई। खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर जांच की, जहां 5 बच्चे गंभीर अवस्था में पाए गए। उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से तत्काल तामिया रेफर किया गया। ग्रामीणों का कहना था कि कई बार शिकायत के बावजूद टॉपरवानी गांव में नलजल योजना का कार्य अधूरा पड़ा है। गांववाले आज भी गंदे कुएं के पानी पर निर्भर हैं, जिससे बच्चों की तबीयत बिगड़ रही है। ग्रामीणों ने शासन से मांग की है कि जल्द से जल्द शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

  


Post a Comment

Previous Post Next Post