खबर है कि मृतकों में 1 वर्षीय ईशु पिता राकेश परतेती व 1 वर्षीय कंचन पिता गणेशलाल शामिल हैं। दोनों की मौत उल्टी-दस्त के कारण हुई। खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर जांच की, जहां 5 बच्चे गंभीर अवस्था में पाए गए। उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से तत्काल तामिया रेफर किया गया। ग्रामीणों का कहना था कि कई बार शिकायत के बावजूद टॉपरवानी गांव में नलजल योजना का कार्य अधूरा पड़ा है। गांववाले आज भी गंदे कुएं के पानी पर निर्भर हैं, जिससे बच्चों की तबीयत बिगड़ रही है। ग्रामीणों ने शासन से मांग की है कि जल्द से जल्द शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Tags
madhya-pradesh