बारिश से ' भूकंप की तरह ' कांप गई भूकंप कॉलोनी की सड़क


कॉलोनी मार्ग के परखच्चे उड़े, बन गया दलदल

जबलपुर। गंगानगर कॉलोनी से लगी नवनिवेश कॉलोनी से रूद्राक्ष पार्क एवं भूकंप कॉलोनी की सड़क के परखच्चे उड़ गए हैैं। हालत यह हो गई है कि तेज भूकंप आने से हुई क्षति की तरह ये दिखाई दे रही हैं। हालत यह हो गई है कि इस सड़क से गुजरना मुश्किलों भरा हो गया है। सड़क बची नहीं है। गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इसमें रात के समय रोशनी की कमी से दुर्घटनाएं हो रही हैं। बारिश होने के दौरान ये गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं और इसमें वाहन फंस रहे हैं।



कॉलोनी के संजय, अविनाश, वीरेन्द्र का कहना है कि हाल ही में दो ई-रिक्शा पलट चुके हैं, जिसमें रफ्तार कम होने की वजह से लोग चोटिल होते बचे। गुरूवार को ई-रिक्शा से घर लौट रहे बच्चों से भरा वाहन पलट गया था, जिसमें बच्चों को मामूली चोटें आई थी।

गौरतलब है कि नव निवेश कॉलोनी से लेकर रूद्राक्ष पार्क तक सीवर लाइन बिछाई गई है। इसमें रोड खोद दी गई थी, जिसके बाद इस मार्ग को बनाया नहीं गया है। जर्जर मार्ग से यातायात चल रहा है, जो बारिश का पानी पड़ते और जर्जर हो गया है। मामले में लोगो ंने शिकायत जोन कार्यालय को की है लेकिन उसके बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post