अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, देखें वीडियो



तीन आरोपी गिरफ्तार, जेवरात खरीदने वाला भी सीखचों में 

जबलपुर। पुलिस ने ऐसे चोर गिराहे का पर्दाफाश किया है, जो अलग-अलग जिलों के सूने मकानों में वारदात किया करते थे। ये आरोपी धार जिले के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस इस गिरोह के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है। पुलिस ने खमरिया और गोराबाजार में चोरी करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। खमरिया और गोराबाजार में चोरी करने के आरोपी में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात बरामद कर लिए। पुलिस ने इन आरोपियों द्वारा बेचे गए गहनों के खरीदार को भी पकड़ा है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि किस-किस जगह पर चोरियों की वारदातें की हैं। पुलिस ने इन वारदातों में फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए संदेहियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक चोरी के आरोप में धार निवासी उड़न सिंह मेढा, सरम सिंह मेढा, अदन सिंह अलावा और गहनों के खरीदार मुकेश सोनी को पकड़ा है। इस मामले में पिपलवा गांव के रहने वाले दीना, मान्या, सुकरु, मोहब्बत, सुरभ को फरार बताया है।

यहां की थी वारदातें

- खमरिया के वसुंधरा विहार में बैंक में नौकरी करने वाले मोहित तिवारी के घर में।

- गोराबाजार के मां नर्मदा होम्स में नितिन कुमार मलिक के घर में।

- गोराबाजार के मां नर्मदा होम्स में किरण यादव के घर में।

Post a Comment

Previous Post Next Post