खबर है कि बिचपुरा गांव के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह आज दोपहर करीब 3 बजे के लगभग अपने मवेशियों को जंगल में चराने गए थे। जब वह मवेशियों को चराते हुए आगे बढ़ रहा था। इस दौरान झाडिय़ों में घात लगाए बैठे बाघ ने धर्मेन्द्र पर हमला कर दिया। हमले में धर्मेन्द्र के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। कुछ देर बाद गांव के अन्य लोग जंगल की ओर से गुजरे तो उन्होने धर्मेन्द्र को खून से लथपथ हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए, उन्होने कुछ दूर पर एक मवेशी को भी मृत देखा, खबर मिलते ही वन विभाग के रेंजर गोविंद नारायण शुक्ला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बरही अस्पताल भेज दिया है। वहां पर एक मवेशी को देखकर लोगों का कहना था कि धर्मेंद्र को इस बात की जानकारी नहीं थी कि बाघ पहले एक मवेशी को मार चुका है, वह मवेशियों को चराते हुए उसी जगह पर पहुंच गए जहां झाडिय़ों में छिपा हुआ बाघ घात लगाए बैठा था और बाघ ने धर्मेन्द्र पर भी हमला कर दिया।
कटनी। कटनी के बरही वन परिक्षेत्र के बिचपुरा बीट में बाघ के हमले में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। बाघ ने हमला उस वक्त किया है जब युवक मवेशी चराने के लिए जंगल में गया था।
Tags
madhya-pradesh