बेलबाग में हंगामा, सड़क पर हुआ उठापटक, देखें वीडियो



पुलिस बनी तमाशबीन, परिवार में हो गया समझौता

जबलपुर। बेलबाग में बुधवार की रात दो परिवारों में जमकर उठापटक हुई। हंगामें में सड़क पर लोगों की भीड़ लगी रही। इस दौरान पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया था, लेकिन आपसी समझौते से मामला थाने तक नहीं पहुंच सका। इस दौरान मौजूद पुलिस जवानों ने इसका वीडियो भी बना लिया था।

बेलबाग थाने से चंद फासले पर रात 11-30 बजे सड़क पर यातायात रूक गया था, जहां महिला-पुरूष एक-दूसरे के साथ मारपीट कर रहे थे। झगड़े में कुछ महिलाएं पुरूषों को रोक भी रही थी, लेकिन पुरूष वर्ग एक-दूसरे के साथ मारपीट पर अमादा थे। पुलिस के अमले ने दोनों लोगों को समझाइश देने की कोशिश की। उधर, मौजूद जवानों ने हो रही मारपीट का वीडियो भी बनाया था। पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो झगड़ रहे लोगों ने एक-दूसरे से राजीनामा कर लिया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post