जबलपुर। डेयरी संचालकों की मनमानी पर मानव अधिकार संगठन अंकुश लगाने के लिए विधायकों सहित सांसद को ज्ञापन देंगे। बढ़ते दूध के दामों के विरोध में आम जनता को अलर्ट किया जाएगा। यह कहना है कि संगठन के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार बाधवानी का। डॉक्टर कहते हैं कि
डेरी संचालकों ने आम आदमी पर फिर मंहगाई का बोझ डाल दिया है। बिना किसी पूर्व सूचना के दूध के दामों में वृद्धि कर दी गयी, जिससे उपभोक्ता खुद को ठगा हुआ मेहसूस कर रहें हैं। समाज हित में सक्रिय मानव अधिकार व अपराध नियंत्रण संगठन के आशीष त्रिपाठी, भावना निगम, डॉ अभिजीत जैन, डॉ अशोक मेठवानी, रोशन मंध्यानी, कमरूल इस्लाम खान ने दूध के दामों में वृद्धि को मनमानी बताया है। इस मुद्दे को लेकर संगठन का प्रतिनिधि मण्डल जिले के आठ विधायकों व सांसद आशीष दुबे को ज्ञापन सौंपकर उनसे मांग करेगा कि दूध की कीमतों को कराने के लिए वह जिला प्रशासन पर दबाव बनायें। इस मुहिम की शुरूआत केबीनेट मंत्री राकेश सिंह को ज्ञापन देकर की जाएगी।