खतरे का निशान पार कर गई ' ऋषिपर्णा नदी ',देखें वीडियो



देहरादून।
उत्तराखंड में तेज बारिश के चलते मंगलवार को ऋषिपर्णा नदी खतरे के निशान को पार कर गई है। नदी के प्रचंड लहरों को देखते हुए प्रशासन ने किनारे रहने वालों को सतर्क कर दिया है। सोशल मीडिया पर जारी हुए वीडियो में यह सामने आ रहा है कि प्रशासन के लोग तटों के किनारे पहुंचकर मकान-दुकान खाली करवा रहे हैं। उधर, तमाशबीनों को भी हिदायत देकर मौके से हटाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि नदी में लहरें सागर से कम नहीं दिखाई दे रही है, जिसमें किनारे बसे झोपड़-पट्टी को पानी बहा ले गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post