एमपी : टीटीई के टिकट मांगने पर अभद्रता करने वाला पुलिस कर्मी सस्पेंड, एसपी की कार्रवाई

 

छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर रेलवे स्टेशन पर टीटीई द्वारा एक पुलिस कर्मी से प्लेटफार्म टिकट मांगने पर गुस्साए पुलिस वाले द्वारा गालीगलौज, अभद्रता की घटना को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी आरक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए मामले की जांच के आदेश दिये हैं.

रेलवे कर्मचारी से बहस का वीडियो सामने आने के बाद यह एक्शन लिया गया है। मामला बुधवार को हुआ। महाराजा छत्रसाल रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक पुलिसकर्मी और रेलवे अधिकारी के बीच टिकट को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। सामने आए वीडियो में रेलवे के टीटीई संदीप तिवारी और पुलिस लाइन में पदस्थ पुलिसकर्मी के बीच बहस और अभद्रता करते दिख रहे हैं। दोपहर करीब 11:55 बजे महामना एक्सप्रेस के आगमन के समय हुई।

पत्नी को लेने पहुंचा था पुलिसकर्मी

पुलिसकर्मी अपनी पत्नी और बेटे को स्टेशन से लेने पहुंचा था। इस दौरान टीटीई ने उससे प्लेटफॉर्म टिकट मांगा। इसे लेकर पुलिसकर्मी भड़क गया और बहस शुरू हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी टीटीई से अभद्रता कर रहा है। उसे थप्पड़ मारने की धमकी दे रहा है। जब उसका नाम पूछा गया तो उसने खुद को अभी सिंह राजा बुंदेला बताया।

पुलिस लाइन में पदस्थ है सिपाही

छतरपुर की एडिशनल एसपी विदिता डांगर ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी रेलवे कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करता दिखाई दे रहा था। उसकी पहचान सिविल लाइन में पदस्थ अविनाश रजक के रूप में हुई है। उसे सस्पेंड कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post