कटनी में डीआरएम उप कार्यालय, कई ट्रेनों का स्टापेज, नई गाडिय़ां चलाई जाएं : सांसद वीडी शर्मा ने रेलमंत्री से की मांग

 
कटनी/खजुराहो.
मध्य प्रदेश के खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के कटनी में डीआरएम उप कार्यालय सहित रेलवे के विस्तार और अन्य विषयों पर चर्चा की। 

सांसद वीडी शर्मा ने बताया कि उन्होंने खजुराहो से खैराडा जंक्शन तक नई रेलवे लाइन के विस्तार का प्रस्ताव रखा। यह लाइन लवकुश नगर और चंदला विधानसभा क्षेत्र को जोड़ेगी। उन्होंने कटनी में रेलवे वाशिंग पिट और डीआरएम उप कार्यालय खोलने का भी अनुरोध किया। साथ ही कटनी जंक्शन पर कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग भी रखी।

बनारस वंदे भारत ट्रेन की मांग

सांसद ने खजुराहो को बनारस से जोडऩे के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने खजुराहो से कानपुर और लखनऊ के लिए एक नई ट्रेन और खजुराहो से भोपाल के बीच शताब्दी या इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने का भी की भी मांग की है। रेल मंत्री के पास खजुराहो-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस और खजुराहो से कानपुर होते हुए लखनऊ तक ट्रेन चलाने का प्रस्ताव पहले से ही विचाराधीन है।

Post a Comment

Previous Post Next Post