एक मिनट में मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ देता था ' सजिद ', देखें वीडियो



पुलिस ने जब्त किए 17 चोरी के वाहन

जबलपुर। माढोताल, ओमती, विजय नगर, संजीवनी नगर, बेलबाग, ग्वारीघाट, गढा, गोहलपुर एवं गोसलपुर में मोटरसाइकिल चोरी करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 17 मोटरसाइकिलें बरामद की है। इनमें 10 मोटरसाइकिलों की शिनाख्त हो चुकी है। शेष 7 मोटरसाइकिलों की छानबीन की जा रही है।


माढ़ोताल और क्राइम ब्रांच की वाहन चैकिंग के दौरान दीनदयाल चौराहे के पास स्कूटर सवार हनुमानताल निवासी साजिद खान को पकड़ा। आरोपी से पूछताछ में यह सामने आया कि आरोपी युवक मोटरसाइकिल का लॉक एक मिनट में तोड़ देता था। मोटरसाइकिलों को दीनदयाल के वाहन स्टैंड पर खड़ा कर देता था। वाहनों के दस्तावेज और फर्जी आईडी तैयार करता था। पूछताछ में पुलिस को अन्य 16 वाहनों के चोरी होने की जानकारी मिली।

सीजिंग की दी जानकारी

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी साजिद ने सीजिंग किए जाने की बात बताई है। पुलिस इस मामले में छानबीन कर और जानकारी ले रही है कि इसके गिरोह में और कितने लोग हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post