अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत, सड़क किनारे पड़ा था युवक


जबलपुर।
सिहोरा के खितौला में शुक्रवार रात एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन उसे सिहोरा अस्पताल ले गए थे, जहां चिकित्सकों ने चिकित्सीय जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा। खितौला पुलिस ने बताया कि शासकीय अस्पताल सिहोरा से सूचना मिली थी कि ग्राम बड़ी पड़रिया खितौला निवासी आलोक पटैल को पान उमरिया रोड़, पड़रिया मोड़ के पास एक्सीडेण्ट होने से परिजनों द्वारा मृत अवस्था में लाया गया था। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि युवक सड़क के किनारे पड़ा हुआ था। राहगीरों ने उसके घरवालों को सूचना दी थी लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस मामले में छानबीन कर वाहन चालक की तलाश कर रही है।

उधर, सड़क दुर्घटना में घायल पनागर के बिहर गांव में रहने वाले केशलाल चौधरी को 14 जुलाई को भर्ती किया गया। घायल केशलाल की इलाज के दौरान शुक्रवार रात मौत हो गई। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post