घमापुर में वारदात, अज्ञात पर मामला दर्ज
जबलपुर। सिंधीकेम्प झामनदास चौक के पास रहने वाले गौंड़ परिवार में शुक्रवार को बड़ा बेटा घर के सामने वाले कमरे में सोता रहा। छोटा बेटा काम करने गया हुआ था। बहू घर के काम में लगी हुई थी और घर में रखे 15 हजार रूपए गायब हो गए। मामले की पुलिस मंे रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। घमापुर पुलिस ने बताया कि मीना बाई गौंड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके मकान में नीचे किरायेदार रहते हैं। श्ुाक्रवार को वह अपने पति के साथ बजार गयी थी। बेटा सामने वाले कमरे में सो रहा था। छोटा बेटा शोरूम में काम करने गया था। घर में बहू निक्की अकेली थी। रात लगभग 9 बजे वह एवं उसके पति वापस आये देखे तो आलमारी में रखे जेवर एवं झोले में रखे जेवर तथा नगदी 15 हजार रूपये गायब थे।
आलमारी से जेवरात गायब
अधारताल में न्यू कंचनपुर निवासी आनंद मलिक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ड्रायवरी करता है। शुक्रवार को रोजाना की तरह सुबह 10 बजे अपनी डियूटी पर चला गया था। उसकी पत्नी प्रीति आनंद घर पर थी। शाम 6-30 बजे पत्नी का बड़ा भाई विपिन दत्ता उसे लेने घर आया था। पत्नी एवं विपिन दोनों कांचघर चले गये थे। वह भी डियूटी के बाद ससुराल चला गया था। शनिवार सुबह अपने घर वापस आया तो देखा मेन गेट खुला था। कुंडी-ताला नहीं थे। सीढ़ी से कमरे तरफ गया, वहां का ताला भी टूटा था। अंदर जाकर देखा आलमारी खुली थी। आलमारी में रखे सोने के जेवरात गायब थे।
लेपटॉप चोरी
इसी तरह मदनमहल में करमेता निवासी जितेन्द्र विश्वकर्मा ने ने लिखित शिकायत की कि वह मधुर लाजिस्टक सर्विस कटंगी वायपास के यूनिट लॉजिस्टक पार्क जबलपुर में मैनेजर है। 2 अगस्त को लेपटाप डिलेवरी देने हेतु कम्पनी मे अटैच पिकअप वाहन क्रमांकएमपी 20 जी ए 9954 को चालक लक्ष्मण सिंह के साथ डिलेवरी वाय आशीष एंव संदीप 13 लेपटाप की डिलेवरी देने शास्त्रीब्रिज स्थित नाना इंफोटेक आया था। वाहन नाना इंफोटेक शास्त्रीब्रिज पहुॅचकर रोड़ किनारे खड़ा कर लेपटाप को उठाकर नाना इंफोटेक में रख रहे थे। इस दौरान 12 लेपटाप रखने के बाद देखा एक व्यक्ति गाड़ी में रखा एक पैक्ड लेपटाप चोरी कर ले गया।