नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि जैतपुर इलाके में दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई है। जैतपुर थाना इलाके में शनिवार सुबह 9:15 बजे के करीब पुलिस को यह सूचना मिली कि हरी नगर गांव इलाके के पीछे मोहन बाबा मंदिर के पास बनी झुग्गियों के ऊपर दीवार गिर गई है।
स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। 8 लोग मलबे में दबे थे जिन्हें घायलावस्था में एम्स और सफदरगंज अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें चार पुरुष, दो महिला और दो बच्चे हैं।
अब जानकारी सामने आई है कि इन घायलों में से सात लोगों की मौत हो गई है। दरअसल दिल्ली में कल रात जमकर बारिश हुई। इस बारिश के कारण 100 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से उड़ान भर रही हैं। कई इलाकों में पानी भर गया है। ऐसे में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है। मौसम विभाग ने आज दिनभर के लिए मौसम का रेड अलर्ट जारी किया है।