शराब की तस्करी कर रहे दो गिरफ्तार
जबलपुर। मालवीय चौक से देशी शराब बोरियों में भरी और मोटरसाइकिल पर निकल पड़े शराब बेचने। ऐसे दो शातिर युवकों को कटंगी के बेलखाड़ू पुलिस ने धर दबोचा। इन शातिर युवकों ने सिमरिया के निर्माणाधीन रिंग रोड को अपना कॉरीडोर बना रखा था, जिससे वे आना-जाना करते थे। पुलिस ने आरोपियों केे कब्जे से 31 हजार रूपयों की कीमत की देशी शराब जब्त कर ली है।
कटंगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलते ही बेलखाड़ू चौकी प्रभारी राजेश धुर्वे को अलर्ट कर दिया गया था। रविवार की रात जैसे ही दो आरोपी बिना नंबर की मोटरसाइकिल में शराब लादकर बेलखाड़ू से सरौंद गांव की ओर जा रहे थे। तभी सिमरिया मनकवारा के निर्माणाधीन रिंग रोड पर उन्हें धरदबोचा। पुलिस छानबीन के दौरान रांझी निवासी प्रेम भूमिया उर्फ सतीष और नवीन झारिया के कब्जे से 342 पाव देशी शराब एवं शराब जब्त की। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पूछताछ पर यही बताया है कि वे मालवीय चौक से शराब लेकर आते हैं, जिन्हें गांव-गांव बेच देते हैं। पुलिस आरोपियों के बताए ठिकानों पर दबिश दे रही है।