स्वतंत्रता दिवस : रेलवे सुरक्षा बल की विशेष चेकिंग, प्रमुख स्टेशनों पर कड़ी निगरानी


जबलपुर।
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यात्रियों की सुरक्षा और स्टेशन परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जबलपुर मंडल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान राजीव कुमार यादव, महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेल सुरक्षा बल, पश्चिम मध्य रेलवे के निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल श्री मुनव्वर खान के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा ने बताया कि अभियान के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी एवं जवान, श्वान दस्ता के साथ मिलकर प्रमुख रेलवे स्टेशनों, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग स्थल, पार्सल कार्यालय, प्रतीक्षालय एवं ट्रेनों में संघन जांच कर रहे हैं। विशेष रूप से जबलपुर, कटनी, सतना स्टेशनों पर लगेज स्कैनर के माध्यम से यात्री सामान की गहन जांच की जा रही है।

इसके साथ ही जबलपुर, मैहर, मदन महल, सतना, कटनी, सागर, नई कटनी, पिपरिया, नरसिंहपुर, कटनी मुड़वारा और सिहोरा सहित मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों से चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करते हुए यह सुनिश्चित कर रहा है कि यात्री पूर्णत: सुरक्षित वातावरण में अपनी यात्रा पूरी कर सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post