सनौधा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने बताया पांच दोस्त नदी किनारे पिकनिक मनाने के लिए गए थे। जहां पर 4 युवक नदी में उतरकर नहाने लगे। नहाते नहाते चारों दोस्त गहराई में जाकर डूबने लगे, जिन्हे डूबते देख दोस्त अभिषेक सहित अन्य लोगों में चीख पुकार मच गई। जब तक गोताखोर पहुंचते चारों युवक नदी में गुम हो गए। खबर मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई और युवकों की तलाश शुरु कर दी। पुलिस का कहना है कि डूबे चार युवकों में तीन युवक खुशीपुरा व एक रिछावर गांव का रहने वाला है। सभी की उम्र 22 से 25 साल की है। अभिषेक पिता सुनील अहिरवार भी घाट पर ही खड़ा था। उसने घटना की सूचना गांव वालों को दी। स्थानीय लोगों ने कहा कि बेबस नदी के इस घाट पर पहले भी हादसे हो चुके हैं लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम अब तक नहीं किए गए हैं।
नदी में लापता हुए युवक-
-सनी पिता रमेश अहिरवार निवासी खुशीपुराए मोतीनगर
राज पिता साहब अहिरवार निवासी खुशीपुरा मोतीनगर
सुमित फूलचंद अहिरवार निवासी खुशीपुरा मोतीनगर
निखिल पिता महेंद्र अहिरवार निवासी रिछावर
Tags
madhya-pradesh