' सुट्टा ' लगाने में युवतियां आगे, युवक बैकफुट पर !, हर गुमटी में मिल रही तंबाखू, देखें वीडियो



लायसेंस नहीं होने पर भी बेचा जा रहा टोबेको प्रोडक्ट, प्रशासन की कार्रवाई ठप

जबलपुर। शहर में प्रशासनिक निकम्मापन और लापरवाही का फायदा सड़क के किनारे गुमटी लगाकर व्यापार करने वाले कर रहे हैं। इन गुमटियों में टीनेजर्स, हॉस्टलर्स पहुंच रहे हैं, जो चाय के साथ सुट्टा लगाने में पीछे नहीं है। इसकी वजह यह है कि इन जगहों पर उनके मन के मुताबिक तंबाखू प्रोडेक्ट मिल रहा है। इस सुट्टे में लड़कियां भी पीछे नहीं हैं, जो सुट्टा लगाकर अपने फेफड़ों को छलनी कर रही हैं। ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें मौके पर युवक बैठा हुआ खींसे निपोर रहा है और उसके सामने बैठी युवती सुट्टे पे सुट्टा लगा रही है।

जानकार कहते हैं कि मौके पर युवती को सुट्टा लगाने के लिए युवक मना कर रहा है लेकिन युवती मान नहीं रही थी। स्टूल पर पास में ही बैठी अन्य युवती उसका साथ दे रही थी। शहर में यह नजारा सिर्फ एक जगह का नहीं है बल्कि सदर, गोरखपुर, मेडिकल, सिविक सेंटर, नेपियर टाउन, राइट टाउन, मदनमहल आदि के शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल, हॉस्टल के पास गुमटियों में चाय दुकान के साथ तंबाखू प्रोडेक्ट बेचा जा रहा है।

गौरतलब है कि कलेक्टर ने ऐसे सभी कारोबारियों की जांच करने के निर्देश दिए हैं लेकिन उसके बाद भी ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है, जिससे इस नशे पर रोकथाम हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post