रक्षा-बंधन का त्यौहार मनाने बहन के घर आए भाई की मौत, पेड़ पर लटकती मिली लाश..!

दमोह। हटा स्थित बस स्टेंड के पास रंगमहल के पीछे एक युवक की पेड़ पर लटकती लाश देखकर सनसनी फैल गई। युवक का शव सड़-गल चुका था। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने युवक की शिनाख्त राकेश अहिरवार के रुप में की है। राकेश दिल्ली से  रक्षा-बंधन का त्यौहार मनाने बहन के घर आया था।          
  पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम डोली काईखेड़ा थाना मडिय़ादो निवासी राकेश अहिरवार उम्र 30 वर्ष दिल्ली में रहकर मजदूरी करता रहा। राकेश 28 जुलाई को दिल्ली से अपने घर आया। दमोह में चार पहिया वाहन की टक्कर लगने से उसके हाथ में चोट लग गई थी। 29 को सुबह घर से निकला इसके बाद घर नहीं आया। देर रात तक घर न आने से परिजन चितिंत हो गए, उन्होने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कोई भी जानकारी न लगने पर थाना में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई। आज सुबह बस स्टेंड के पास रंगमहल के पीछे लोगों ने एक युवक की क्षत-विक्षत हालत में लाश देखी तो सनसनी फैल गई। देखते ही देखते कई लोग एकत्र हो गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त राकेश के रुप में की। पुलिस का कहना है कि गले में फंदा मिला है जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है। वहीं पुलिस को पूछताछ में बहन ने बताया कि राकेश रक्षा-बंधन का त्यौहार मनाने के लिए घर आया था। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post