सीहोर. एमपी के सीहोर जिले के प्रसिद्ध कुबेश्वर धाम में आज 5 अगस्त मंगलवार को भगदड़ मच गई. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच भगदड़ मचने से दर्दनाक घटना हो गई. भीड़ में दबने के कारण दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार, रुद्राक्ष वितरण के समय ये घटना घटी.
पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेश्वर धाम में दर्शन के दौरान भीड़ के दबाव के कारण भगदड़ मची. बताया जा रहा है कि भीड़ में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी. भगदड़ मचते ही चीखपुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया. घटना के बाद धाम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके अलावा, सवान महीने के कारण भी कुबेश्वर धाम में सामान्य से ज्यादा भीड़ चल रही है.
कल और भीड़ आएगी
जानकारी के अनुसार, कल यानी 6 अगस्त को पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान लाखों भक्तों के शामिल होने की संभावना है. महिलाओं की संख्या इस यात्रा में अधिक देखी जा रही है. आज हादसे में भी दो महिलाओं की ही मौत हुई है. वहीं, आज की घटना से प्रशासन अलर्ट मोड में पहुंच गया है. धाम में भी फोर्स तैनात है.
रुद्राक्ष वितरण के समय हुआ हादसा
एडिशनल एसपी सुनीता रावत ने बताया कि कुबेश्वर धाम में भगदड़ तब मची, जब रुद्राक्ष वितरण चल रहा है. महिलाएं रुद्राक्ष माला के लिए लाइन में लगी थीं. तभी पीछे से धक्का आया. 3-4 महिलाएं गिर गई. दबने के कारण दो महिलाओं की मौत हो गई. चार महिलाएं घायल हैं. बता दें कि इससे पहले भी प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में रुद्राक्ष वितरण के समय ही भगदड़ मची थी. आज फिर वैसा ही हुआ है