चाकू लगने के बाद भी नहीं छोड़ा बैग-मोबाइल


कटंगी बायपास पर सुबह वारदात, अज्ञात अरोपी भाग ए

जबलपुर। मैहर शारदा मंदिर दर्शन के लिए जा रहे एक युवक को कटंगी बायपास पर मंगलवार की सुबह मोटरसाइकिल अज्ञात तीन युवकों ने चाकू मारकर लूटने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि चाकू लगने के बाद भी युवक ने अपना बैग और मोबाइल नहीं छोड़ा। घायल युवक को मेडिकल भेजा गया है।

माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि यह वारदात सुबह 6-30 बजे की है। रामघाट पिपरिया निवासी संतोष मल्लाह मजदूरी करता है। वह मैहर दर्शन करने जा रहा था। सुबह कटंगी बायपास पहुंचा था। उसी समय पीछे से एक काले रंग साईकिल सवार अज्ञात तीन लडके पास में आये। गाडी रोककर तीनों उतरकर उसके पास आकर कहने लगे। तेरे पास जितना पैसा है, निकाल और बैंग व मोबाईल छीनने का प्रयास किया, लेकिन तीनों अज्ञात लडके सफल नहीं हुये तो उन्होंने नुकीले लोहे जैसे बस्तु से उसके पेट में दाहिने तरफ मार कर चोट पहुंचा दी और वाहन सहित भाग गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post