जहर सेवन के बाद अस्पताल में नहीं मिला था बेड
जबलपुर। अस्पताल में बेड नहीं होने से जहर सेवन से पीड़ित अपने चचेरे भाई को लेकर अस्पताल-अस्पताल उसका भाई घूमता रहा। जब वह निजी अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचा तो डॉक्टरों ने उसकी जांच कर मृत धोषित कर दिया। कहा-सॉरी देर हो गई।
खमरिया पुलिस ने बताया कि सोमवार रात सदर निवासी राहुल रजक ने सूचना दी कि लोहारी का काम करता है। सोमवार रात 9-30 बजे वह पुराना शोभापुर अपने चाचा नारायण प्रसाद रजक के घर पर था। तभी उसकी बड़ी मम्मी पार्वती बाई रजक के घर जाकर देखा। सुनील रजक जमीन पर लेटा हुआ था। बड़ी मम्मी ने बताया कि सुनील रजक उभी उल्टी कर रहा था। सुनील ने पूछने पर जहरीली वस्तु खाना बताया। सुनील को उपचार हेतु जीसीएफ अस्पताल लेकर गये, जहंा से जबलपुर अस्पताल ले जाने के लिये कहा गया। जबलपुर अस्पताल में बिस्तर खाली नहीं होने से नेशनल अस्पताल लेकर गये। अस्पताल में डॉक्टर ने चैक कर सुनील रजक को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों की दलील थी कि वह उसे लाने में देर कर गया, जिससे समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई।