लग्जरी कार में मगरमच्छ को किया कैद, देखें वीडियो



बस्ती में घुस गया था मगर, वन विभाग को सौंपा

शाहजहांपुर। उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में मंगलवार को एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें बस्ती के लोगों ने अपनी जान पर खेलकर एक मगरमच्छ का रेस्क्यू किया। लाठी के सहारे लोगों ने भारी भरकम मगरमच्छ को काबू किया और उसे एक लग्जरी कार में बंद कर दिया। इस मामले की सूचना वन विभाग को दी गई। वन अमले के आते मगरमच्छ को सौंप दिया गया। बस्ती के लोगों का कहना था कि कई दिनों से यह बस्ती के आस-पास दिखाई दे रहा था लेकिन मंगलवार को यह बस्ती में घुस आया था, जहां लोगों ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए थे। बाद में लोग एकत्र हुए और लाठी और चादर के भरोसे उसे पकड़ा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post