सिहोरा डकैती कांड, इंद्राना में पकड़ा गया मकान मालिक, दो संदिग्ध यहां पर किराए से रह रहे थे..!

 

जबलपुर। खितौला (सिहोरा) में स्माल फायनेंस बैंक डकैती कांड मामले में पुलिस ने इंद्राना मझौली से एक मकान मालिक को गिरफ्तार किया है। यहां पर दो मुख्य संदिग्ध किराए से कमरा लेकर रह रहे थे। मकान मालिक ने उन्हे बिना किसी भी पहचान पत्र के मकान किराए पर दे दिया। पुलिस अब मकान मालिक से पूछताछ कर रही है।  

                                 पुलिस ने मामले में एक दो पहिया वाहन भी जब्त किया है, जिससे वे बैंक तक पहुंचे थे। इसके अलावा पुलिस की टीमों द्वारा आरोपियों की लोकेशन भी ट्रेस कर रही है। वहीं पुलिस अब तक आधा सैकड़ा से अधिक संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है। जिसके आधार पर व सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद एक आरोपी का चेहरा सामने आ गया है। पुलिस अब उसकी पहचान व नेटवर्क की तलाश में है। गौरतलब है कि सुबह बैंक खुलते ही पांचों डकैत हथियार लेकर अंदर घुस आए। उन्होंने कर्मचारियों और ग्राहकों को धमकाकर एक कमरे में बंद कर दिया और सोना व नकदी लेकर चंद मिनटों में भाग निकले। घटना के बाद बैंक स्टाफ और ग्राहकों में दहशत का माहौल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस बड़े डकैती कांड का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस को जो सुराग मिले है उससे यह बात तो साफ है कि आरोपी आसपास के ही है जिन्हे बैंक के संबंध में सारी जानकारी थी। वे वारदात को अंजाम देने के बाद कटनी और दमोह की ओर भागे है। इन क्षेत्र में पुलिस की 30 से ज्यादा टीमें तलाश में जुटी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post