सूने घर में चोरी करने वाले तीन शातिर युवक गिरफ्तार


जबलपुर।
रांझी क्षेत्र के सूने घरों में चोरी करने वाले तीन शातिर युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि पूछताछ में और भी चोरियों का राजफाश हो सकेगा।

ये हैं गिरफ्तार आरोपी-

- प्रिंस उर्फ़ आशिक चौधरी, निवासी बाबाटोला हनुमानताल

- अभिषेक चक्रवर्ती , निवासी बाबाटोला हनुमानताल

- शोयल चौधरी , निवासी बाबाटोला हनुमानताल

रांझी पुलिस ने बताया कि शोभापुर के रहने वाले सूरज सिंह सेंगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 1 अगस्त को जगन्नाथपुरी दर्शन करने परिवार के सााि चला गया था। 6 अगस्त को लौटकर आया तो उसके घर का ताला टूटा हुआ था। मोटरसाइकिल नहीं थी। पुलिस दल ने घटना में छानबीन करते हुए पाया कि कुछ लड़कों का रहन-सहन बदल गया था। खर्च भी खुलकर कर रहे थे। पुलिस ने शंका के आधार पर युवकों को पकड़ा तो चोरी का राज खुला। पुलिस ने इन युवकों की तस्दीक सीसीटीवी फुटेज से की थी, जहां वारदात के दौरान इनकी मौजूदगी पाई गई थी। पुलिस ने तमाम साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ की तो तीनों ने अपना गुनाह कबूल किया था। पुलिस ने आरोपियों से चुराई हुई मोटर साइकिल जब्त की। 

Post a Comment

Previous Post Next Post