जबलपुर। मदनमहल के लिंक रोड पर पटरियों के किनारे वाहनों में रसोई गैस रिफिलिंग का काम चल रहा था। इस यूनिट से खतरा हो सकता था। पुलिस ने सूचना के आधार पर चिन्हित ठिकानें पर दबिश दी और रिफिलिंग यूनिट पर एक आरोपी युवक को पकड़ा, जिसके कब्जे से गैस सिलेण्डर, तौल कांटा, रैग्युलेटर, कम्प्रेशर मशीन जब्त की।
मदनमहल थाना प्रभारी संगीता सिंह ने बताया कि बुधवार रात मुखबिर से सूचना मिली लिंक रोड़ शराब दुकान के पास टपरे में एक लड़का घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में गैस भरने के लिये उपकरण लगाये हुये है, वह आटो में गैस भरता है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई। ठिकाने पर विकास ठाकुर उर्फ अक्कू ,गंगानगर टपरे में गैस भरने के लिये तौल कांटा, गैस सिलेण्डर, कम्प्रेशर मशीन, रेग्युलेटर मय पाईप लगे हुये रखे मिला। मौके पर पूछताछ में वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका।
प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि पुलिस दल को देखकर रेल पटरियों से लगे इस यूनिट में विकास ने यूनिट की छत से फांदने की कोशिश की थी, लेकिन मौजूद पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया था। गौरतबल है कि इस ठिकाने पर पिछले तीन सालों में कई बार पुलिस रेड पड़ चुकी है लेकिन उसके बाद भी यह ठिकाना कुछ दिनों बाद आबाद हो जाता है।