छग सीएम दुर्घटनाग्रस्त होते बचे, हेलिकॉफ्टर हुआ खराब, उड़ान रोकी


रायपुर।
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त होेते बचे। सीएम अपने दौरे पर महासमुंद्र जा रहे थे। एयरपोर्ट पर उनके हेलीकॉफ्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिससे उड़ान रोक दी गई थी।

छग मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सारंगढ़-बिलाईगढ़ और महासमुंद जिले के महत्वपूर्ण दौरे से पहले एक बड़ा तकनीकी संकट का सामने आया है। सीएम रायपुर एयरपोर्ट से रवाना होने ही वाले थे कि ठीक उसी समय उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। तत्काल स्थिति को भांपते हुए पायलट ने उड़ान रद्द कर दी। इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उतरकर एयरपोर्ट के वेटिंग रूम में पहुंच गए थे। सीएम के साथ उस समय भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी मौजूद थे। मौके पर तकनीकी विशेषज्ञों की टीम तुरंत हरकत में आई थी। हेलीकॉप्टर की गड़बड़ी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा था। 

जानकार कहते हैं कि पायलट ने सर्तकता बरती थी, वरना हो सकता है कि यदि उसी हालत में हेलीकॉफ्टर उड़ा दिया जाता तो सीएम मुसीबत में फंस सकते थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post