ट्र्क की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, तीन घायल


जबलपुर।
बरेला के निवास रोड पर ट्र्क की टक्कर से ई-रिक्शा पलट गया। शुक्रवार को हादसे में ई-रिक्शा सवार तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने ट्र्क चालक को भाग जाना बताया है।

बरेला पुलिस ने बताया कि बधैया मोहल्ला निवासी सत्यम लोधी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मजूदरी करता है। शुक्रवार को वह दौलत सिंह, सत्येन्द्र कुमार, अंगद प्रसाद और ब्रजेश नाई के साथ ई रिक्शा से देवरी पटपरा गांव काम करने जा रहा था। बब्बा ढाबा के आगे पुलिया के पास निवास रोड पर पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी 12 टी 4662 का चालक ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। इससे ई रिक्शा पलट गया। ई रिक्शा के चालक कोे मामूली चोट आई। ट्रक चालक मौके से भाग गया। हादसे में दौलत सिंह, सत्येन्द्र कुमार, अंगद प्रसाद और ब्रजेश नाई केा हाथ पैर एवं शरीर में चोटें आई। सभी घायलों को उपचार हेतु प्राईवेट वाहन से जबलपुर भिजवाया है।  

Post a Comment

Previous Post Next Post