तिलवाराघाट में मिला मृत नवजात, पुलिस ने पीएम के लिए भेजा
जबलपुर। एक निर्दयी मां-बाप ने अपना पाप छिपाने के लिए नौ माह के एक नवजात को नर्मदा में बहा दिया। यह नवजात पानी में बहते हुए तिलवाराघाट के बड़े पुल के पास आकर पानी की लहर में फंस गया था। इस पर नजर पड़ते ही एक युवक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात के शव के पीएम के लिए भेजा।
तिलवारा पुलिस ने बताया कि गुरूवार रात तिलवारा घाट के बड़े पुल के पास 9 माह के एक नवजात शिशु मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच की तो वह मृत अवस्था में था। मौके पर पुलिस को दीपक बाल्मीक ने बताया कि रात 8-30 बजे वह घाट पर खड़ा था। बड़े पुल के पास एक नवजात शिशु बालक नर्मदा के पानी में बहकर आया था, जो मृत अवस्था में था। उसकी नाभी में नीले रंग की क्लिप लगा है। पुलिस मामले में नवजात की शिनाख्त करने के प्रयास कर रही है।