जबलपुर। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने शुक्रवार को वार्षिक निरीक्षण के तहत तिलवार थाने का मुआयना किया। एसपी ने थाना प्रभारी को दिशा-निर्देश दिए ताकि आम जनता और पुलिस की बेहतर छवि हो सके।
एसपी ने तिलवारा थाने का निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा थे। इन्होंने मालखाने मे जप्ती माल, आर्म्स एम्यूनेशन, राईट ड्रिल सामग्री का रख रखाव चैक करते हुये थाने में संधारित किये जाने वाले रजिस्टर अपडेट हैं कि नहीं। थाने में पंजीबद्ध अपराधों की समीक्षा करते हुये लंबित अपराधों केे निकाल के सम्बंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गाे के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये तत्काल राहत पहुंचाएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही होना चाहिये।