जेलकर्मी ' एलिक ' को मिलेगा विशिष्ट सेवा पदक


जबलपुर।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस केन्द्रीय कारागार में पदस्थ प्रहरी एलिक जेंडर को वर्ष 2025 में विशिष्ट सेवा पदक के लिए चुना है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को राष्ट्रपति के द्वारा यह सेवा पदक प्रदान किया जाएगा। यह पदक पाने वाले ये इकलौते जेलकर्मी हैं। गौरतबल है कि वर्ष 2011 में एलिक राष्ट्रपति के द्वारा विशेष सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। एलिक की विशेष उपलब्धि पर राष्ट्रीय ईसाई महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मार्को बाबा, रवि फ्रांसिस, जोसफ वर्गीस, बर्नार्ड जॉर्ज, आशीष लाल, योगेश रेड्डी, ज्ञानेश्वरी बेंजामिन, मंजू पिल्ले, रेखा फ्रांसिस ने हर्ष व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post